देवास-टोककला और उसके आसपास के क्षैत्र में जेबकतरो का आंतक फैला हुआ है। जेबकतरे टोंककला में होटल राज दरबार पर खडे़ राजस्थान के ट्रेक्टर चालको की जेब से रूपये लेकर चंपत हो गये।प्राप्त जानकारी अनुसार होटल राजदरबार पर प्रतिदिन सोयाबीन की मशीन लेकर राजस्थान से आये ट्रेक्टर चालक भोजन और रात्रि विश्राम के लिए ठहरते है।ट्रेक्टर चालक इलियास पिता असरफ निवासी काला घाटा जिला अलवर,ने बताया की वो रात को सो रहा था।तभी नाक में किसी ने कुछ पर्दार्थ सुघांया,और जेब में रखे छः हजार रूपये,मोबाइल चुरा ले गये।इसी तरह जावेल पिता मुरादबेग,निवासी झावावाड़,की जेब से दस हजार,फकरू पिता भय्यू ग्राम माचा किशनगढ़ जिला अलवर से पेंसठ हजार,इसी तरह चोरो ने उसी रात तीन बजे ग्राम भैंरवाखेड़ी के सामने विश्वास ढाबा पर ठहरे आसम खां की जेब से बारह हजार रूपये,चोरो ने जेब से साफ कर दिये।होटल राज दरबार पर ठहरे ट्रेक्टर चालको की जेब से निकाले गये रूपये निकालने की घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई।जिसमें अज्ञात चोर जेब से रूपये निकालते हूए दिखाई दे रहे।वहीं फुटेज में जेबकतरो के पास एक यंत्र भी दिख रहा है जिसे जेब के आसपास घूमाने से जेब अपने आप कट गयी और जेबकतरे रूपये लेकर चंपत हो गये।सभी फरियादियो ने होटल मालिक काग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह राजपूत,राजेन्द्र सिंह राजपूत के साथ टोककला चौकी पर आवेदन दिया।चौकी प्रभारी राघवेन्द्र सिह कुशवाह ने होटल का मौका मुआयना किया।वहीं भैरवाखेड़ी के सामने ढाबा पर हुई वारदात में फरियादियो ने सौ डायल को फोन लगाया था।टोककला पुलिस मामले में जांच कर रही है
टोंकखुर्द क्षेत्र में जेबकतरों का आतन्क।ट्रेक्टर चालक की जेब से रुपये लेकर चम्पत।
610 Views