देवास-कन्नौद पुलिस को मुखबिर से 2 अक्टूबर को सुचना मिली थी की जिला शाजापुर के ग्राम दुपाड़ा के कुछ लोग अवैध रूप से चाकू बेचने आए है।कन्नौद पुलिस को सूचना मिलने पर कन्नौद एएसपी नीरज चौरसिया ,एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा ,थाना प्रभारी अमित सोनी के निर्देश पर एक टीम बनाई गई । टीम द्वारा अवैध रूप से चाकू बेचने वालो की तलाशी शुरू की गई तभी मुखबिर की सूचना पर सतवास रोड गिट्टी मशीन के सामने दो व्यक्तियो की तलाशी ली गई तलाशी में दोनों युवको के पास से एक एक खटकेदर बड़े साईज के चाकू मिले। दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुनील उर्फ़ सोनू पिता।विष्णुप्रसाद जाति लोहार उम्र 22 वर्ष पिजाना ,अरुण पिता नंदकिशोर सोलंकी जाति लोहार निवासी दुपाड़ा जिला शाजापुर का रहना बताया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की हमारे दो साथी और चाकू बेचने आये है।दोनों आरोपियों समीर व सहजाद की तलाश हुलिये के आधार पर शुरू की गई जिन्हें भी आष्टा रोड गैस गोडाउन के सामने से धरदबोचा गया।चारो आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने ग्राम रायपुर में जालिम पिता रशीद व सलाम पिता आशिक निवासी रायपुरा और आरिफ पिता रईश खा निवासी अम्बाड़ा को चाकू बेचे गए है।तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।थाना प्रभारी अमित सोनी,उपनिरीक्षक जीएस मण्डोत,पीएसआई लोकेश सिंह कुशवाह ,अशोक जायसवाल ,बीएस पटेल व उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम देने की घोषणा की गई है
दुपाड़ा के चाकू बेचने वाले गिरोह पुलिस की गिरफ्त में…4बड़े चाकू बरामद।
675 Views