देवास-पितृ पक्ष के पावन अवसर पर खातेगांव नगर में 3 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम सुबह 8: बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में मातृशक्ति सिर पर मंगल कलश लिए मंगल गीत गाते हुए चल रहे थे।कलश यात्रा में केसरिया झंडे युवा मंडल जी लहरा रही थी कलश यात्रा में आयोजक परिवार के सुरेश चंद हर्षवर्धन अरुण कुमार दुबे सिर पर भागवत पुराण लेकर चल रहे थे । कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत हुआ। कलश यात्रा में जमकर आतिशबाजी की गई।युवा मंडली केसरिया ध्वज पर नृत्य करते हुए चल रही थी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए शामिल हुई ।राकेश राजेश हरसिल यश वेदांश दुबे ने बताया कि प्रतिदिन एक से बजे 4 बजे तक कथा का रसपान कराया जाएगा संगीत में श्रीमद्भागवत कथा कथावाचक परम पूज्य आचार्य पंडित नीरज महाराज रहटगांव के श्रीमुख से प्रारंभ हुई प्रथम दिन कथा का महत्व बताते हुए पंडित नीरज ने बताया कि मानव जीवन में व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा शांति के लिए श्रीमद् भागवत कथा अवश्य होना चाहिए इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है ।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया।
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ।
620 Views