देवास-भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा खातेगाव से हरदा की ओर जाते समय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर का स्वागत तीन बत्ती चौराह पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत भाजपा मंडल अध्यक्ष आरएन यादव,बस स्टैंड पर नगर पंचायत अध्यक्ष निलेश जोशी रामसिंह यादव ओम इंदौरी संतोष मंडलोई मनोज बज रामेश्वर यादव संतलाल जी गंगराड़े मुकेश गिरी तालाब चौराहे पर जनपद सदस्य बलराम दावठा के नेत्रत्व मे कीया गया । पत्रकार प्रदीप साहू श्रवण पवार प्रवीण गंगराड़े के सबाल भाजपा का जो नारा है। 200 पार लेकिन विपक्ष बार-बार जैसे कल दिल्ली की घटना पर भाजपा की सरकार को किसान विरोधी सरकार बता रहे हैं के सवाल पर विजयवर्गीय ने मुस्कुराते हुए कहा कि चुनाव आम जनता और जनता के लिए होता है। कुछ नेताओं के लिए चुनाव नहीं हुआ ,आम जनता केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के साथ है और प्रदेश में शिवराज जी के साथ मोदी जी ने भी जनता का दिल जीता है विश्वास जीता है।प्रदेश में शिवराज जी ने भी जनता का दिल विश्वास जीता है ,मोदी जी ने भी विकास किया है।शिवराज जी ने भी विकास किया है। इसलिए जो विकास से प्यार करते हैं ,वह मोदी जी और शिवराज जी से भी प्यार करते हैं ,हमे पूर्ण विश्वास है कि चोथी बार भी हमारी ही सरकार बनेगी।इस बार जो 200 पार का नारा है उसको हम सब मिलकर के पुरा करके दिखाएंगे।
प्रदेश में चौथी बार भी भाजपा की ही सरकार बनेगी—विजयवर्गीय।
620 Views