50 वें स्वर्ण जयंती वर्ष में चमकेगा माताजी का पांडाल, श्री सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव जवाहर चौक के पंडाल का हुआ भूमिपूजन!

628 Views

अनिल उपाध्याय

देवास/खातेगांव

नगर खातेगांव में नवरात्रि मनाए जाने की धूम प्रारंभ हो चुकी है इसको लेकर विभिन्न समिति अपनी तैयारियां प्रारंभ कर चुकी है !नवरात्रि की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर रविवार को खातेगांव की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव समिति जवाहर चौक (चौपाटी) पर नवरात्रि उत्सव को लेकर माता जी के पंडाल का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं खम्बा आरती के साथ ” माता कक्ष ” का विधिवत पूजन भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी ने किया।। गौरतलब है कि खातेगांव में जवाहर चौक चौपाटी पर इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव का 50 वां वर्ष है !जिसे समिति स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने जा रही है।।
समिति के संरक्षक विजय गर्ग और हिंद रक्षक संगठन के संयोजक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस वर्ष पूरी भव्यता के साथ नवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा जिसमे होशंगाबाद के कलाकारों द्वारा जवाहर चौक चौपाटी के लिए तीन विशेष मूर्तियां बनाई जा रही है चौपाटी के चारो और आकर्षक गेट बनाए जाएंगे वही आकर्षक रूप से माताजी का भव्य पंडाल भी सजाया जाएगा और विभिन्न सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।।
माताजी के पंडाल के भूमिपूजन अवसर पर श्री दीपक अग्रवाल, पवन काला, दीपक गोयल(जाली), राजेश अग्रवाल, सुभाष साहू, दामू जी टेलर,अजय यादव, रवि वर्मा, अंशुल गोयल,पुनीत बागड़ी, पवन गर्ग, शुभम अग्रवाल, हुकुम जाट, मगन राठौर,महेंद्र अग्रवाल, नारायण उज्जैनिया शैलेंद्र अग्रवाल सुरेश दुबे कैलाश सैनी आदि उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »