प्रिन्स बैरागी
देवास-प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इस अनूठी योजना से जनपद पंचायत कन्नौद के ग्राम खारपा के छोटू सरजीत खां तथा उनके परिवार वाले खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं। पक्का मकान बनने के बाद वे अब चैन की नींद सो पा रहे हैं। पक्का मकान बन जाने से अब वे अपने घर में चैन की नींद सो सकेंगे। मकान बनकर तैयार होने वे उनक परिवार बहुत खुश है तथा वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को दिल से दुआएं दे रहे हैं।
हितग्राही छोटू सरजीत खां ने बताया कि उनका सपना था कि वह अपने परिवार को एक अच्छे पक्के मकान में सुरक्षित रखे, लेकिन गरीबी के कारण वह पूरा नहीं हो पा रहा था। वे बताते हैं कि कच्चा मकान होने से हमेशा दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती थी। लेकिन अब पक्के मकान में इन सब समस्याओं से मुक्ति मिल गई है। हितग्राही बताते हैं कि वे अब चैन की नींद सो पा रहे हैं तथा अपने परिवार के साथ नए व पक्के मकान पाकर बहुत खुश है।
शौचालय भी बनवाया
हितग्राही ने बताया कि पहले उन्हें शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था, जिसके कारण हमेशा शर्मिंदगी उठाना पड़ती थी। लेकिन घर में शौचालय निर्माण होने के बाद इससे भी उन्हें निजात मिल गई है। उनके मकान पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का भी निर्माण किया गया।