देवास- विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन अंतर्गत दिनांक 29 सितम्बर 2018, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर (प्रत्येक ग्राम में), विधान सभा स्तर एवं जिला स्तर पर किया जाना था उसी के अनुसार टोंकखुर्द में समय प्रातः 9 बजे रैली का आयोजन किया गया
रैली में सभी विभागों की सहभागिता रही टोंकखुर्द ब्लाक स्तर पर राजस्व विभाग , जनपद पंचायत विभाग,नगरपरिषद विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्य रूप उपस्थित होकर रैली में सम्मिलित हुए। रैली सुबह 09 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर शक्ति माता, भगतसिंह मार्ग, रावलचौक, फ्रीगंज, धाकड़ पूरा होते हुए पुनः उत्कृष्ट विद्यालय पहुँची वंहा पर रैली का समापन हुआ जिसमें समापन पूर्व सभी को मतदान जागरूकता की शपथ नायब तहसीलदार नाहीद अज्जुम ने दिलाई। कार्यक्रम में जनपद सीईओ गजानंद सोलंकी, चरत शिवहरे, जी.एस. ठाकुर,नगर परिषद का पुरा स्टाफ मौजूद रहा। जिसमे नितिन ललित, प्रभुलाल, लाखन चौधरी, आदि थे। महिलाएवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रेमलता मेहमा, पर्यवेक्षक श्रीमति पार्वती मालवीय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता सिसोदिया, सुनीता सिसोदिया ,जागृति सोनी , चंदा सोनी ,अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे शिक्षा विभाग से कैलाशसिंह अचवाना, बाबूलाल वर्मा, भंवरलाल बिलावलिया, रेणुका कुशवाह आदि उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
472 Views