देवास /खतेगांव भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ओम पटेल भील खेड़ी ने किसानों की कुछ मुख्य समस्याओं की ओर खातेगांव मंडी सचिव का ध्यान आकर्षित कराते हुए उन्हें एक पत्र सौंपा।जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने पत्र में लिखा कि किसानों द्वारा हमारे ध्यान में यह बात लाई गई थी। व्यापारियों द्वारा अपनी पसंद की गई ट्रालीयो पर बोली लगाई जाती है अन्य ट्रालीयो पर बोली नहीं लगाई जाती है जिससे किसानों को अपनी उपज पर काम्पीटीशन नहीं होने पर सही भाव नहीं मिल पाता एवं एक ही फार्म के चार व्यक्ति नीलामी पर जाते हैं और ट्राली पसंद कर लेते हैं।इस प्रकार व्यापारियों द्वारा मिलजुलकर क उपज खरीदने की प्रथा पर रोक लगाएं तथा सभी व्यापारियों द्वार सभी वाहनों एवं सभी लाट पर बोली लगाना अनिवार्य किया जाए अन्यथा इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। किसानों की यह जटिल समस्या को यदि समय सीमा में हल नहीं किया गया तो सभी किसान मंडी के सामने धरना आंदोलन करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन ने मंडी सचिव को सोंपा पत्र।
435 Views