देवास-7वे वेतनमान नियम 2016 के अंतर्गत पेंशनरों की पेंशन का पुनरीक्षण आदि मांगों को पेंशनर्स एसोसिएशन टोंकखुर्द द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शिव कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में पेंशनर्स संघ ने मुख्यमंत्री को स्मरण दिलाते हुए लिखा की आप ने 15 मई 2018 को पेंशनर्स के समक्ष मुख्यमंत्री निवास में यह घोषणा की थी की पेंशनर्स को पुनरीक्षित पेंशन का भुगतान दिनांक 1/4 /2018 से किया जाएगा तथा दिनांक 01-01-2016 से 31/3/ 2018 तक के एलियंस का भुगतान किस्तों में होगा तथा इसका निर्धारण वित्त विभाग द्वारा किया जाएगा शासन द्वारा 1/4/ 2018 से 2.57 की दर से पेंशन में वृद्धि के आदेश प्रदान किए गए हैं तथा अधिकांश पेंशनरों को इसका भुगतान हो चुका है इसके लिए सभी पेंशनर्स के प्रति आभारी हैं पेंशन का निवेदन है कि वित्त विभाग आदेश दिनांक 1/1/ 2018 पुनरीक्षित किया जाए तथा सातवां वेतनमान 1/1/ 2016 से लागू किए जाने संबंधी आदेश किए जाए तदनुसार घोषणा के अनुरूप 1/1 /2016 से 31/3/ 2018 के 27 मई के एरियर्स का भुगतान किस्तों में करने का आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।ज्ञापन देते समय पेंशन संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल वर्मा, सवाईसिंह धाकड़,डॉ तेजसिंह मंडलोई, नारायण सिंह कुशवाह,उत्तम सिंह राजपूत,सुरेश महाजन, जमुना लाल सोलंकी एवं पेंशनर्स संघ के समस्त सदस्य उपस्थित थे।