देवास। बच्चे हिन्दुस्तान का प्रतिधित्व करते है। बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कई योजनाएं लागू कर उनका भविष्य साकार कर रही है। आज की युवा पीढ़ी आने वाली पीढ़ी का भविष्य को उज्जवल करेगी। उक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगावदा में मप्र शासन की योजना अनुसार 105 छात्र-छात्राओं को सायकल वितरण करते हुए मंत्री दीपक जोशी ने व्यक्त किए। मीडिया प्रभारी शाकीर शेख ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संभागीय हैडबाल प्रतियोगिता में श्री गौतम व सुरेखा कोप्ते के निर्देशन में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरीत किए गए। श्री जोशी ने विद्यार्थियों से कहा कि मैं आपकी हर संभव मदद करूंगा व मेधावी छात्रो को इस वर्ष भी चौक वितरीत करूंगा। संस्था प्रमुख कुं उर्मिला शर्मा ने मंत्री जी को शाला की आवश्यकताओं से अवगत कराया। सरपंच प्रतिनिधि हुकमसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि मंत्री श्री जोशी सिंगावदा विद्यालय के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इस अवसर पर टीटू भैया, कुं. त्रिपालसिंह पवार, महेन्द्र व्यास, महेश चौहान, राधेश्याम चौहान, आनंद शर्मा, सुरेश जेठवा, जितेन्द्र मेहता, सोबालसिंह दांतेलिया, अजेयता सराफ, अभिलाषा रणपीश, सीमा वर्मा, नम्रता तारे, प्रीति मोदी, सुनीता झांझोट, रत्नादास, इंदु सोमानी, कैलाश चौधरी, कैलाश राठौर, मानवेन्द, जगदीश भाटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शाकीर शेख ने दी। संचालन शिक्षक बसंत व्यास ने किया।
मंत्री जोशी ने 105 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की।
543 Views