मप्र में माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की शुरुवात 28 सितंबर से, 5670 पद है
-ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रदेश में बनाए गए 20 परीक्षा केंद्र
भोपाल। करीब 6 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पिछले दिनों मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगने वाली आचार संहिता से पहले भर्ती प्रक्रिया का ऐलान किया गया और पहले चरण में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में अध्यापन के लिए 17000 पद निकाले गए। अब
मिडिल स्कूलों में अध्यापन के लिए माध्यमिक शिक्षक की भर्ती 28 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा के लिए कुल 20 केंद्र प्रदेश में बनाए गए हैं जिनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रीवा, सिवनी, खरगोन शामिल हैं। परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसके लिए आवेदन 12 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे। अनारक्षित वर्ग के लिए प्रति प्रश्न पत्र ₹500 तथा अजा-अजजा, ओबीसी के लिए ₹250 निर्धारित किया गया है। कियोस्क का चार्ज अलग से रहेगा। परीक्षाएं 19 जनवरी से दो पालियों में शुरू होंगी। पेपर ढाई घंटे का रहेगा। आवेदन में संशोधन 17 अक्टूबर तक करवाए जा सकेंगे। भर्ती संबंधी विज्ञापन के अनुसार रिक्त पदों की संख्या 5670 है। पेपर 150 अंको का रहेगा जिसमे उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग वालों को 90 तथा अजा, अजजा, ओबीसी को 75 अंक लाना अनिवार्य है