पी एम मोदी को सँयुक्त राष्ट्र ने सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा।

621 Views

नई दिल्ली। स्वच्छता अभियान से पूरी दुनिया मे चर्चित हो चुके हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने सबसे बड़े पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ से नवाजा है। यह सम्मान उन्हें पॉलिसी लीडरशिप कैटेगरी में दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी यह सम्मान दिया गया है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों को यह सम्मान इंटरनेशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के मोर्चे पर कई महत्वपूर्ण कायरें के लिए दिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2022 तक प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह खत्म करने की शपथ के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है।

कोच्चि एयरपोर्ट को भी मिला सम्मान

इसके अतिरिक्त, केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सस्टेनेबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) की दिशा में उत्कृष्ट पहल के लिए पुरस्कृत किया गया है। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का पहला पूर्ण सौर संचालित हवाई अड्डा है।

ट्वीट कर मोदी ने जताई खुशी

इस सम्मान के लिए पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने साथ ही उन्होंने कोच्चि एयरपोर्ट को सम्मान मिलने पर भी खुशी जताई है। आपको बता दें कि केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी सस्टेनेबल एनर्जी के दिशा में आगे बढ़ने के काऱण सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »