जैन समाज ने मनाया पर्युषण पर्व

570 Views

देवास- अजनास में जैन समाज के द्वारा पर्यूषण पर्व आचार्य विद्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनि मार्दव सागर के सानिध्य में संपन्न हुआ एवं मोक्ष कल्याणक लाडू चढ़ाया खातेगांव में क्षमावाणी पर्व बुधवार को मनाया गया। आदर्श ग्राम अजनास में दिगंबर जैन समाज के द्वारा मुनि 108 मार्दव सागरजी महाराज के सानिध्य में पर्युषण पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया शुरुआत में मुनि श्री के सानिध्य में शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। प्रातः अभिषेक शांति धारा पश्चात मुनि 108 मार्दवसागर जी के प्रवचन पश्चात नित्य नियम पूजन समर्पित युवा मंडल के संरक्षक संतोष जैन काका एवं उनके साथी मनोज बाकलीवाल दिल्ली बड़जात्या पारस जैन पिक्कू जैन आशीष सेठी स्वप्निल रोशन बड़जात्या प्रीतेश बड़जात्या हितेश बड़जात्या विजय सेठी एवं साथियों के मुखारविंद से संगीतमय पूजन शाम 6 बजे से मुनिश्री की गुरु भक्ति पश्चात मंदिर में संगीतमयं आरती एवं भजन हुए रात्रि में बहु मंडल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन हुआ। प्रातः वासु पूज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक लाडू बड़े धूमधाम से मुनिश्री के सानिध्य में चढ़ाया गया मंगलवार 25 सितंबर को क्षमावाणी जुलूस निकाला गया। जिसमें समाज के प्रमुख विमल चंद सेठी अनिल सेठी जय बड़जात्या जम्बू कुमार इत्यादि समाज जन विशेष रूप से शामिल हुए खातेगांव में भी उत्साह के साथ पर्यूषण पर्व पर प्रतिदिन विभिन्न आयोजन चल रहे हैं बुधवार को उत्तम क्षमा क्षमावाणी पर्व मनाया गया।अजनास में मुनिश्री से शासकीय महाविद्यालय खातेगांव के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अभय कुमार जैन खातेगांव के पत्रकार प्रदीप साहू ने पहुंचकर आशीष लिया। मुनि श्री ने आशीर्वाद देते हुए इसी प्रकार जन सेवा के कार्य में लगे रहने का आशीर्वाद प्रदान किया और कहां की सेवा से ही प्रभु की प्राप्ति होती है। बुधवार को खातेगांव में क्षमावाणी पर्व उत्साह के साथ मनाया। शाम को जैन समाज के समाज जनों ने घर-घर पहुंचकर उत्तम क्षमा मांगी यह क्रम शाम से देर रात्रि तक चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »