देवास-गणेश उत्सव पावन पर्व पर सदभावना क्लब के सतवास के तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्रोताओ की अपार उपस्थिति में अंतराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कवि दिनेश दिग्गज ने अपने हास्य व्यंग्य के चुटीले अंदाज में श्रोताओ को हँसा हँसा कर लोट पोट कर दिया। भोपाल से आए कवि दीपक दनादन ने पारिवारिक मसलो की विषय वस्तु पर हास्य व्यंग्य किया। फिरोजाबाद से आए शायर ताबिश फिरोजाबादी ने अपनी गजलो एवं नज्मो से सबका दिल जीत लिया ।धार से आए प्रसिद्ध हास्य कवि लोकेश जड़िया ने अपनी हास्य कविताओ से राजनीति पर प्रहार किया। राय बरेली उ.प्र. से आई कवियत्री नाजुक कोमल ने श्रंगार का गीतमै तेरी सजनी तू मेरा सजन सुनाया कटनी से आए कवि शानू राज बेखोफ ने कोमी एकता पर सुनाई अपनी शायरी से मन मोहा। अशोक असली घी ने अपने विशेष अंदाज में सबको खूब हंसाया। कार्यक्रम उस समय साहित्यिक ऊंचाइयों पर पहुँच गया जब फिल्म गीतकार मनोज दुबे कांटाफोड़ ने बेटी की बिदाई पर अपना गीत “कैसा मिलन हे ये कैसी जुदाई , कलेजे के टुकड़े की कर दी बिदाई ” सुनाकर आँखों को नम कर दिया । कवि सम्मेलन का भाव पूर्ण संचालन विदिशा से आए कवि सन्तोष सागर ने किया।सभी कवियो का स्वागत क्लब अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने किया।
विराट कवि सम्मेलन आयोजित।
472 Views