कपिलेश शर्मा
सेंधवा – अनंत चतुर्दशी पर रविवार देर रात डेढ़ बजे झांकियों का कारवां मोतीबाग चौक से निकला। आकर्षक रौशनी से जगमगाती झांकियों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस बार शहर में 13 झांकियों सहित एक अखाड़ा शामिल रहा। अखाड़े में कलाकारों ने हैरतंगेज करतब दिखाए।
मोतीबाग चौक से रात डेढ़ बजे के करीब झांकियां निकलना शुरू हुई। इस वर्ष झांकियों में मौसम चौराहा एकता संगठन द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली झांकी बनाई गई। इसी प्रकार संजय झंवर मित्र मंडल द्वारा झांकी में अशोक वाटिका का दृश्य दिखाया गया। शास्त्री कॉलोनी के नवनाथ युवा संगठन ने अभिमन्यु का चक्रव्यूह में फंसकर वध होने का दृश्य दिखाया। जोगवाड़ा रोड़ युवा एकता संगठन ने कृष्ना बाणासुर युद्ध दिखाया। इसी प्रकार जोगवाड़ा रोड़ मित्र मंडल नाका नंबर 3 ने शिव परिवार की झांकी बनाई। पुराना आरटीओ बैरियर से लक्ष्मी नगर एकता संगठन ने शिव पूजन, फ्रेंड्स क्लब बस स्टैंड ने गंगा अवतरण, क्रांति चौक मोतीबाग ने शिव तांडव, किला गेट से शिवराजे मित्रमंडल ने सजीव शिवजी की बारात झांकी में दिखाई। इसी प्रकार निवाली रोड़ वृंदावनधाम कॉलोनी से भी पहली बार झांकी निकाली गई। झांकियो के साथ अंबेडकर कॉलोनी से बरगुंडा अखाड़ा में कलाकारों ने हैरतंगेज करतब दिखाए। जिसमे तपेली में आग जलाकर खाना, सात फिट की ऊंचाई से जम्प लगाकर आदमी के ऊपर से गुजरना, पेट पर तलवार रख उसके ऊपर नारियल रख लाठी के वार से नारियल फोड़ना। साथ ही करण करोसिया खरगोन ने आंखों की पलको से सुई उठाने का करतब दिखाया गया। जिन करतबो को देख आंखे फटी की फटी रह गई। झांकियों का जुलूस झांकी मार्ग से धीरे धीरे आगे बड़ा। जुलूस में देर रात को कुछ युवकों में आपस में विवाद भी हुए। लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। जुलूस में मौजूद श्रद्धालुओं के लिए खजराना गणेश एवं नास्ते वाले गणेश जी पंडाल के सदस्यों सहित रोहित पटवा ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया। रात भर चले जुलूस में झांकियों को देखने के लिए शहर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शहर पहुंचे थे। सुबह 7 बजे तक सभी झांकियां पुराने एबी रोड़ से संत विनोबा मार्ग से मोतीबाग चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी राकेश व्यास, शहर टीआई सुधीर दास सहित ग्रामीण थाना टीआई दिनेशसिंह चौहान मौजूद रहे।