प्रिन्स बैरागी
देवास-कन्नौद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड में स्थित कन्या हॉस्टल की छात्रों के सोमवार दिन 11 बजे होस्टल मे कपड़े चेंज करते हुए शिक्षिका अंजना राजावत खिडकी मे से मोबाइल दुवारा वीडियो बना रही थी। जिस पर छात्राओं ने आपत्ति ली और छात्रावास अधीक्षीका मीना तिवारी को भी इसकी जानकारी दी। शाम को 7:00 बजे करीब 60 से अधिक छात्राएं पुलिस थाना कन्नौद पर पहुंचकर लिखित आवेदन उक्त घटना को लेकर पुलिस को सौंपा।पुलिस ने आवेदन की जांच पश्चात उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक छात्राएं थाने पर ही उपस्थित थी
इनका का कहना—
कन्नौद थाना प्रभारी अमित सोनी ने “खबर हलचल न्यूज़” को बताया कि छात्राओ द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिसमे शिकायत की गई है कि शिक्षिका अंजना राजावत द्वारा गलत तरीके से वीडियो बनाया गया है। इस सारे घटनाक्रम की जांच महिला जांच अधिकारी सोनम सिसोदिया को दी गई है एवं जांच पूरी होने के ही किसी निष्कर्ष पर पहुँचा जा सकेगा।