देवास-टोंकखुर्द नगर में पहली बार भारतीय राष्ट्रीय मोहर्रम कमेटी ने शुक्रवार को टोंकखुर्द में नगर के हिन्दू मुस्लिम धर्म के बुजुर्गो का सम्मान समारोह आयोजित कर कोमी एकता की एक नई मिसाल कायम की।इस कार्यक्रम की अपार सफलता के बाद भारतीय राष्ट्रीय मोहर्रम कमेटी की नगर व अंचल तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।भारतीय राष्ट्रीय मोहर्रम कमेटी द्वारा शुक्रवार शाम 4 बजे नगर के फ्रीगंज चौराहे पर नगर के 40 बुजुर्गो को मोहर्रम कमेटी के संयोजक वक़ारअहमद सिद्दीकी द्वारा साफा बांधकर सभी का सम्मान किया गया।इसके बाद फ्रीगंज चौराहे से बैंडबाजे व् ढोल-धमाको के साथ नगर में जुलुस निकाला गया।जुलुस में सबसे आगे 10 युवा घुड़सवार हाथो में तिरंगा झंडा लहराते हुए चल रहे थे और युवाओं का हुजूम “हिन्दू-मुस्लिम साथ चलेगा ,एकता का राज चलेगा” आदि देश-भक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे।जुलुस नगर के रावला चौक,भगतसिंह चौराह ,शक्तिमत्ता मंदिर होते हुए रावला चौक पर वापस आया।जुलुस का नगर में जगह-जगह लोगो ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया ।अंत में रावला चौक में सभी बुजुर्गो का व नायब तहसीलदार शिवकुमार यादव ,थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान ,सीएमओ सवितासोनी ,प्राचार्य शैलेष राठौर,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पीएस यादव का भारतीय राष्ट्रीय मोहर्रम कमेटी की और से नगर परिषद् अध्यक्ष महेंद्रसिंह चावड़ा ने माला पहनाकर व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान बरसात चालू हो गई थी और लोग पानी में भींग गए लेकिन अपनी जगह से हिले तक नहीं।।इस अवसर पर शहर काजी इरफ़ान पटेल,रउफ कुरैशी नपउ,भरत पटेल,जगदीश सिंह गालोदिया,हकीम मंसूरी,दादु पटेल,श्याम गालोदिया,उमेश श्रीवास्तव,आरिफ पटेल,सोहराब पटेल,नियामत पठान,आजाद पटेल,लालसिंह पंवार,राजेश धाकड़,आनंदसिंह बापू,सुमेरसिंह यादव,शेरसिंह गौड़,विजेंद्रसिंह दांगी,विजेंद्रसिंह ठाकुर,रोहित सिसोदिया,लियाकत भारती,अतीक शैख़,जावेद मंसूरी मोइन कुरेशी ,आशिक खान, समीर मंसूरी ,इम्तियाज पटेल, राजू शाह हैदर पटेल ,फिरोज पटेल ,अबरार कुरेशी ,फारूक कुरेशी, अजब अली पटेल ,नासिर पटेल ,जाफर पटेल ,फारुख ठेकेदार ,अजब अली पटेल,अफजल शाह आदि उपस्थित थे।
ताजिये निकले ।बुजुर्गो का किया सम्मान।
622 Views