देवास- खतेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत शिविर जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे पात्र लोगों को योजना से रूबरू कराया गया! शिविर का शुभारंभ एसडीएम नाथूसिंह बड़ौलै व नगर पंचायत अध्यक्ष निलेश जोशी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के बाद किया !शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष निलेश जोशी ने कहा कि प्रत्येक चिन्हित परिवार को 5 लाख रु. तक का सालाना कैशलेस चिकित्सा सुरक्षा कवच मिलेगा उसे उपचार प्राप्त करने के लिए जिला अस्पताल में जाकर दिखाना होगा। वहां पर डॉक्टर उनकी जाँच करके
जनगणना 2011 के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार उपचार देंगे। यदि वह उपचार सरकारी अस्पताल में संभव होगा तो उन्हें वहां
मुख्यमंत्री संबल योजना के लाभार्थी परिवार भर्ती करा दिया जायेगा और यदि वह इलाज किसी बड़े प्रायवेट अस्पताल
मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्ची धारक लाभार्थी परिवार या मेडीकल कॉलेज में ही संभव होगा तो उन्हें वहां रेफर कर दिया जायेगा।
एसडीएम श्री बडोले ने कहा कि रोग बीमारियों का उपचार होगा
लगभग 1350 विभिन्न जटील रोग बीमारियों के पैकेज निर्धारित किये जा चुके है। नागरिको की सुविधा के लिए जिला अस्पतालों में आयुष्मान भारत कियोस्क
इनमें सामान्यतः होने वाली सभी प्रमुख जटिल बीमारियाँ शामिल हैं। स्थापित एवं ऑयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की गयी हैं। आपने कहा कि चिन्हित शासकीय अस्पतालों मेडीकल कॉलेजो एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में जिला मलेरिया अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिला अस्पताल में बने आयुष्मान भारत कियोस्क शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क करे ताकि समय पर उपचार प्राप्त हो सके कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के गणपत सिंह बघेल डॉ शैलेंद्र परिहार सहित विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे
प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान शिविर आयोजित।
507 Views