डीआईजी द्वारा ली गयी उस्ताद,खलीफा की बैठक डोल ग्यारस व मोहर्रम पर्व पर, डोल/ताजियों व अखाड़ो पर रहेगी पुलिस की नजर

637 Views

डीआईजी द्वारा ली गयी उस्ताद,खलीफा की बैठक

डोल ग्यारस व मोहर्रम पर्व पर, डोल/ताजियों व अखाड़ो पर रहेगी पुलिस की नजर

इन्दौर।शहर में आगामी त्यौहारों डोल ग्यारस, मोहर्रम व गणेश विसर्जन आदि के दौरान शहर में शांति व्यवस्था व आपसी सोहार्द बनाए रखते हुए, हर्षोल्लास के साथ सभी त्यौहार बनाए जाए।इसी को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर के हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में, शहर में डोल ग्यारस व मोहर्रम के पर्व पर, डोल/ताजियों व अखाड़े निकालने वाले संचालकों उस्ताद व खलीफा के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर सिद्धार्थ बहुगुणा, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम) इंदौर, शहर के पूर्वी व पश्चिमीं क्षेत्र के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण, सभी थानों के थाना प्रभारीगण सहित शहर में डोल, ताजियें व अखाड़े निकालने वाले संचालकगण उपस्थित रहें।
इस दौरान डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी को गणेशोत्सव व आगामी त्यौहारो ंमोहर्रम, डोल ग्यारस पर्व की शुभकामनाएं देकर, सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारा, सोहार्द व हर्षोल्लास के साथ व एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए, मनायें जाने की समझाईश दी गयी। साथ ही तय समय अनुसार अखाडों व डोल को निकालने की हिदायत दी।शस्त्रों के साथ अपराधी किस्म के लोगों को जानकारी देने की बात कही।किसी भी विवाद पर पुलिस को सुचित करने व पुलिसकर्मी को सहयोग प्रदान करने को कहां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »