देवास। सिविल लाइंस थानातंर्गत विजय नगर में नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के पीछे दो बाइक से आए चार बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर गैंस एजेंसी के हॉकर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हॉकर से रूपए लूटकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विजय नगर में नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के पीछे पार्क के पास रसोई इंडेन गैंस ऐजन्सी का हॉकर वसीम पिता शौकत शाह निवासी नौसराबाद टंकी का वितरण करने के बाद उसके पास मौजूद रूपए गैंस ऐजन्सी के वाहन में बैठकर गिन रहा था। तभी दो बाइक से मुंह पर कपड़ा बाधकर आए चार बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 30 हजार रूपए लूट लिया और भाग गए। इसकी सूचना वसीम ने अपने पिता शौकत शाह को दी। जिसके बाद पुलिस के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। इस तरह सुनसान जगह पर इतनी बड़ी रकम गिनना शंका खड़ी कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।