देवास- विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर श्री संजीव कुमार दुबे सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
दिनांक 27 जून 2018 को आबकारी विभाग द्वारा गुड्डा जायसवाल के भोरासा स्थित घर पर दबिश देकर लगभग 1560 बल्क लीटर स्प्रिट जप्त की थी । उस दिन गुड्डा जायसवाल मौके से आबकारी दल को देखकर फरार हो गया था। अतः समस्त कार्यवाही कर गुड्डा जायसवाल एवं उसके साथियों के विरुद्ध आबकारी वृत्त सोनकच्छ में प्रकरण क्रमांक 137 /2018 पंजीबद्ध किया गया था ।गुड्डा जायसवाल उर्फ दीपक जायसवाल काफी दिनों से फरार चल रहा था इसके लिए आबकारी विभाग ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रखा था और आज दिनांक 19 सितंबर 2018 को उपनिरीक्षक सुश्री शालिनीसिंह एवं उनकी टीम द्वारा गुड्डा जायसवाल को भौरासा फांटा के आगे स्थित एक मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में आरक्षक गोविंद बड़ावड़िया एवं दीपक टटवाड़े सम्मिलित थे।
फरार आरोपी गिरफ्तार।
544 Views