सैकड़ों बेसहारा गायों को 2 वर्षों से प्रतिदिन रोटी खिलाकर करते हैं सेवा
देवास-कौन कहता है कि इस कलयुग में लोगों में सेवा की भावना खत्म गो हो गई । इस कलयुग में भी एक उदाहरण देखने को मिलता है खातेगांव नगर में जन्म से ही जिनके संस्कार में कूट-कूट कर सेवा भरी है ऐसे ही नगर के प्रसिद्ध स्वर्गीय वैद्य राज मोतीलाल जैन के सपुत्र शासकीय महाविद्यालय खातेगांव के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अभय जैन जो कि स्वयं नगर में घूमने वाली सैकड़ों बेसहारा गायों को प्रतिदिन नगर में घूम-घूमकर रोटियां खिलाते हैं इस कलयुग में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास करने वाली गौ माता सड़कों पर घूम रही है। उनको माताओं की सेवा का कार्य करने वाले डॉक्टर अभय जैन जो स्वयं रोटी बांटकर इस सेवा के कार्य को परमात्मा की सेवा बताते हैं उक्त विचार दादाजी सेवा भक्त मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप साहू ने रोटी वितरण के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर व्यक्त किये ।
गौमाता को 10 किलो आटे की रोटी खिलाई जाती है
खातेगांव कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अभय जैन द्वारा प्रतिदिन गौमाता को 10 किलो आटे की रोटी खिलाई जाती है जहां भी जिस हाल में भी गौ माता होती है उन्हें वहां जाकर रोटी अपने हाथों से खिलाई जाती है प्रोफ़ेसर डॉ. अभय ने बताया कि विगत 2 वर्षों से इस महान आयोजन को हमारे साथियों के द्वारा प्रतिदिन गणेश चौक पर शाम को किया जाता है वहीं उन्होंने बताया कि मुझे 1 दिन गणपति जी मंदिर के सामने प्रेरणा मिली तब से हमने इसकार्य को प्रारंभ किया |पहले मैं अपने घर से रोटी लाकर गौमाता को खिलाता था ,और जैसे-जैसे कारवां बढ़ता गया, तो हमारे साथियों ने भी इस पुनीत कार्य में मेरा सहयोग किया आज हमें 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं आज ही के दिन गणेश चतुर्थी से हमने यह सेवा प्रारंभ की थी जो प्रतिदिन चल रही है आज हमने दूसरी वर्षगांठ भगवान सिद्धिविनायक गणपति जी के समक्ष गौ माताओं को रोटी खिलाकर और आज लड्डू का भोग लगाकर गौ माताओं को लड्डू भी खिलाएं गए, मैं आपके चैनल के माध्यम से जन-जन तक यह जनचेतना पहुंचाना चाहता हूं की हर गांव हर कस्बे हर जगह गौ माता की इस प्रकार सेवा होगी तो कोई भी गौ माता अपने आपको निस्सहाय नहीं महसूस करेगी।हमारा यह कर्तव्य,ओर सेवा है, जब हम इस प्रकार की सेवा कार्य करते हैं तो वास्तविकता में हमे इसा लगता है, जैसे हमने भगवान को पा लिया।गौ माताए प्रति दिन हमारी रास्ता देखती है और जहां भी गौमाता पूरे नगर में भ्रमण करती है हम वहां जाकर गौ माताओं को रोटी हमारे हाथों से खिलाते हैं।
समाज सेवी लोग जुड़े हुए हैं जिससे यह पुनीत कार्य आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा
39 लोगों की टीम के सहयोग से यह पुनीत कार्य संभव हो पाया है इसमें हमारे नगर के वरिष्ठ चिकित्सक व्यापारी वर्ग समाज सेवी लोग जुड़े हुए हैं। जिससे यह पुनीत कार्य आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा रवि अग्रवाल हरणगांव,नारायण अग्रवाल, विकी गर्ग डॉक्टर आरएन यादव , दीपक अग्रवाल, दुलीचंद अग्रवाल ,कचरू बलाल सिंघल ,ओम प्रकाश अग्रवाल, इंदौरी विष्णु मित्तल, योगेश पुरोहित, जगदीश सराफा ,रतन लाल शर्मा ,हरिओम मित्तल, दिपक राजेंद्र बंसल, मुकेश , सुरेश पटेल ,सुरेश मीणा ,विजय खंडेलवाल ,नरेंद्र कुमार सराफा, किशोर दुबे ,विनोद पोरवाल ,राम सिंह पाटिल ,राम चंद्र साहू ,सुभाष सोनी ,सुरेश चंद जैन ,डॉ सौरव स्मृति जैन ,दिलीप सोनी, विजय अग्रवाल ,आलोक जैन, रितेश गर्ग ,प्रोफेसर जीपी अग्रवाल ,केशव साड़ी सेंटर, प्रदीप सिसोदिया, चिराग गोयल, जगदीश अग्रवाल ,सतीश मित्तल, मनोज ,रूपेश बलभद्र,इंदौर, डॉ अभय जैन ,इन सभी के सहयोग से यह पुनीत कार्य संभव हो पा रहा है