माँ चामुण्डा सेवा समिति के सेवा पाण्डाल का भूमि पूजन सम्पन्न
देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व पर माँ चामुण्डा सेवा समिति के पाण्डाल का भूमि पूजन वन विभाग परिक्षेत्र में भूमि पूजन पूज्य संत श्री रामनारायण जी महाराज, संत श्री पूर्णानंद जी महाराज, संत श्री रामजी महाराज, महापौर सुभाष शर्मा, एसडीएम श्री रजक, वन विभाग अधिकारी श्री बघेल, नरेन्द्र मिश्रा, बंशीलाल व्यास, इंदरसिंह गौड़ के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समिति के राजेश गोस्वामी, भगवानसिंह राठौड़, रामेश्वर जलोदिया, उम्मेदसिंह राठौड़ ने बताया कि माँ चामुण्डा की असीम कृपा के दान-दाताओं के सहयोग से खाद्य सामग्री का संग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। देवास के 300 अनुकरणीय दानदाताओं जो कि 37 वर्षों से अपना सहयोग देते आ रहे है। समिति माँ चामुण्डा की टेकरी के सौंदर्यीकरण के लिए जन प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के प्रति अभीभूत है। जिनके सहयोग से टेकरी निरंतर विकास की ओर आने वाले समय में वैष्णोदेवी का स्वरूप होगा। समिति के पारस शर्मा, रामनारायण दुबे, दिनेश सांवलिया, शशिकांत गुप्ता, बीडी रावल, मुरलीधर पांचाल एवं मूलचंद चैधरी भण्डारे की व्यवस्था में सतत रूप से जुट गए है।
माँ चामुण्डा सेवा समिति के सेवा पाण्डाल का भूमि पूजन सम्पन्न
722 Views