बदहाल सड़क से परेशान रहवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
देवास-जबावदारों की लापरवाही और अनदेखी से परेशान टोंकखुर्द नगर के देवली रोड के रहवासियों ने जर्जर मार्ग के कारण हो रही दुर्घटनाओं और परेशानी के सम्बंध में नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रहवासियों ने अपने ज्ञापन में लिखा कि टोंकखुर्द नगर में टोंकखुर्द-देवली रोड का तहसील चौराहे से हिम्मत पुरा तक का लगभग 500 मीटर का हिस्सा काफी खराब हो चुका है,इतने हिस्से में रोड कहीं नजर ही नहीं आती हैं, रोड उखड़ा होने तथा इसमें बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण आये दिन बाइक सवार गिरकर घायल होते रहते हैं तो वहीं रोड पर उखड़ी पड़ी गिट्टी वाहनों के पहिए के नीचे आकर बंदूक की गोली की तरह वहां से निकलने वाले स्कूली बच्चों और राहगीरों को तथा यहां रहने वाले लोगों को लगती हैं जिससे वह जख्मी हो जाते हैं। बारिश के समय तो यहां पैदल चलना भी मुश्किल होता है।जबावदारो की लापरवाही के चलते स्थानीय रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इस सम्बन्ध में जब नगर परिषद में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है और उसका निर्माण उसके द्वारा ही किया जाना है और इस सम्बन्ध में नगर परिषद द्वारा भी उनको कई बार पत्र भेजे जा चुके हैं। रहवासियों ने मुख्यमंत्री से उक्त मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है जिससे यहां रहने वाले लोगों को जर्जर रोड से होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। ज्ञापन देते समय संदीप चौहान,मोहन चौधरी,रमेश सिसोदिया,नरेंद्र कारपेंटर,हातम पटेल,कामिल शाह,मुकेश पंडित,जलाल पटेल,अरबाज,विकाश जाट,अंकित राठौर,रितिक,शहीद पटेल,शिवम, योगेंद्र,भादर सिसोदिया,मुकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।