दो कार की आमने-सामने भिड़ंत
2 महिलाओं सहित चार घायल….1 की हालत गंभीर
देवास-एबी रोड पर दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक गंभीर है। घटना देवास मक्सी के बीच टोंकखुर्द थाना अंतर्गत ग्राम कलमा के पास की है। घायलों को 100 डायल और 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार खजराना इंदौर निवासी सद्दाम पिता रसीद खां अपनी पत्नी और मां के साथ कार से खजराना इंदौर जा रहे थे। वहीं भोपाल निवासी जगदीश मंडेरकर कार से देवास से मक्सी की ओर जा थे कि दोनों कार की ग्राम कलमा के पास आमने-सामने से टकरा गई।जिसमें सद्दाम पिता रसीद खां उम्र 35 वर्ष, मुस्कान पति सद्दाम,ताजो बी पति रसीद खां, जगदीश मंडेरकर घायल हो गए। घायलों में जगदीश मंंडेरकर की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल के पायलट श्याम तिवारी,आरक्षक मुन्नवर खां, सैनिक सुरेश चंद्र तत्काल मौके पर पहुंचे।इंदौर इवेंट छोड़कर आ रही मक्सी की 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल देवास पहुंचाया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंभीर रूप से घायल जगदीश मंडेरकर की कार में एक व्यक्ति और था जो दुर्घटना के बाद वहां से भाग निकला।