अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के प्रस्तावित नक़्शे से गणेश उत्सव में सजेगा राम दरबार

993 Views

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के प्रस्तावित नक़्शे से गणेश उत्सव में सजेगा राम दरबार

*अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की हु बहु प्रतिकृति पांडाल में विराजेंगे श्री गणेश

**बनने में लगेगा देढ़ माह का समय

*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* – अयोध्या में राम मंदिर के बनने का सपना संजोये राम भक्तो को आभास प्रति के लिए ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा , गणेशोत्सव के दोरान मध्य भारत के सबसे बड़े गणेश पांडाल के रूप में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति उकेरने में कलाकार दिन रात मेहनत कर रहे है | करीब देड माह से कलाकार इस कार्य को बहुत संजीदगी से अंजाम देने में लगे है |

परम्परागत रूप से गणेश उत्सव में विशाल भव्य पांडाल से पुरे मध्यप्रदेश में आकर्षण का केंद्र बन रहे दिनेश गंज दारु गोदाम एकता संगठन द्वारा इस वर्ष गणेश उत्सव के दोरान भव्य पांडाल के रूप में देश की आस्था के केंद्र श्री राम जी का मंदिर बनाया जा रहा है , वो भी कोई साधारण मंदिर नहीं अयोध्या में बनने वाले  श्री राम मंदिर का जो नक्शा विभिन्न हिन्दू संगठनो द्वारा प्रस्तावित है , हु बहु उसकी प्रतिकृति | कलकत्ता से  विशेष तौर पर पांडाल निर्माण कार्य को संपन करने हेतु आये कलाकार शान्तु दा शाह , और मनोज जायसवाल ने बताया की इस भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति बनाने में वो और उनकी टीम लगातार ९० दिनों से दिन रात इस कार्य में जुटी है , इस पांडाल की भव्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इसकी उंचाई 75 फीट , लम्बाई 80 फीट , एवं चोड़ाई 45 फीट है , पांडाल को बनाने में लकड़ी के सांचे , थर्माकोल की शीट , लोहे के पाइप , और कपडे का उपयोग किया गया है , मंदिर रूपी पांडाल में वाटर प्रूफ कलर का इस्तेमाल किया गया है ,जो की पूरी तरह भगवा केसरिया रंग का रहेगा , मंदिर के मध्य पीछे की और एक कमरे में गणेश जी की ११ फीट ऊँची सुन्दर प्रतिमा विराजित होंगी कमरा पूरा वातानुकूलित रहेगा | जिसके दर्शन भक्तजन करेंगे |
समिति के प्रेरणा स्त्रोत्र श्री विष्णुप्रसाद यादव जी ने बताया कि इस दौरान श्री गणेश जी का पूरे 10 दिनों तक विधिविधान से मंत्रोउच्चार से पूजन किया जाएगा । एवं प्रत्येक दिवस महाआरती कर विविध प्रसाद वितरित किये जायँगे ।

विद्युत् सज्जा भी रहेगी अभूतपूर्व

संगठन के पधादिकारी अरुण चौधरी एवं आशुतोष शर्मा ने बताया की कलकत्ता से ही आये कलाकारों द्वारा विद्युत् सज्जा की जाएगी जो की ऐतिहासिक रहेगी , पांडाल परिसर के अलावा , पांडाल पहुच मार्ग पर करीब १ किलोमीटर तक भव्य विद्युत् सज्जा की जायेगी , इसके अलावा दो स्वागत द्वार बनाए जाएंगे जिन पर भी धार्मिक झांकी नुमा आकृति नृत्य करेगी |

विगत ७ वर्षो से कर रहे है भव्य आयोजन

दिनेश गंज दारु गोदाम एकता संगठन विगत ७ वर्षो से इस तरह के भव्य पांडाल निर्माण का आयोजन कर रहे है , जिसकी परम्परा २०११ में अष्टविनायक से शुरू होकर , इस वर्ष राम मंदिर तक जारी है , इस दरमियान संगठन द्वारा महेश्वर का किला , विक्टोरिया हाउस , साँची के शान्ति स्तूप , द्वादश  ज्योतिर्लिंग , केदारनाथ बाबा का दरबार इत्यादि शामिल है | जिसे देखने के लिए आसपास सहित अन्य प्रदेशो से भी लोग आते है | इसके पूर्व करीब 30 वर्षो से संगठन गणेशोउत्सव पर विविध गतिविधियां आयोजित करता रहा है ।

*शहनाज अख्तर की भजन संध्या , वृन्दावन की रासलीला , और राम दरबार की झांकी रहेगी खास आकर्षण*

पांडाल के अलावा २० सितम्बर को संगठन द्वारा प्रसिद्ध गायक शहनाज अख्तर की भजन संध्या , वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला , एवं राम दरबार की सजीव झांकी का भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »