नेमावर एवं हण्डिया के नर्मदा तट पर, अमावस्या पर दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी लगाई

881 Views

नेमावर एवं हण्डिया के नर्मदा तट पर, अमावस्या पर दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी लगाई

खबर हलचल न्यूज़
देवास -जिले के नेमावर एवं हरदा जिले के हण्डिया नर्मदा तट के घाटों पर पोला अमावस्या के पावन पर्व पर शनिवार देर रात तक नर्मदा तट पर पैदल आने वाले श्रद्धालुओं का जमघट सड़कों पर दिखाई पड़ा रात मे नर्मदा तट पहुचे श्रद्धालुओं ने मंदिर आश्रम और लोगों के घरों में रात गुजारने के बाद रविवार अल सुबह से नर्मदा स्नान का दौर शुरू हो गया जो रविवार दोपहर तक जारी रहा ,
खातेगांव SDM नाथू सिंह बडोले एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा तहसीलदार निधि चौकसे नायव तहसीलदार अभिषेक मेहता थाना प्रभारी खातेगांव सज्जन से मुकाती, नेमावर थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार
हण्डिया आर आई संतोष पथोरिया, ए एस आई सुनिल गौर पूरे समय नर्मदा तटो के घाटों पर व्यवस्था का जायजा लेते रहे ! नर्मदा घाटों पर पुलिस बल गोताखोर जवान तैनात कर सुरक्षा के लिए बेरिकेट्स लगाए गए थे !वही प्रतिबंधित नर्मदा घाटों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी !पूरे समय गोताखोर एवं होमगार्ड के जवान मोर्चा संभाले हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »