
ख़बर हलचल न्यूज़
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला किया था, लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी हिंदुओं का वीजा रद्द नहीं करने का ऐलान किया है।
विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन पाकिस्तानी हिन्दुओं को लॉग टर्म वीजा जारी किए गए हैं, उन्हें वापस नहीं जाना होगा। पाकिस्तान से बड़ी संख्या में हिन्दू पलायन कर भारत आए हैं और यहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, हजारों पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी विभिन्न भारतीय शहरों में रह रहे हैं।
दिल्ली से गुजरात तक रह रहे हिन्दू शरणार्थी
राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बड़ी संख्या है। जोधपुर में तो बकायदा इनके लिए कॉलोनियां बनाई गई हैं। दिल्ली में मजनू का टीला और आदर्श नगर जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी बसे हुए हैं। हाल ही में, इनमें से कुछ शरणार्थियों को नागरिकता भी मिली है। गुजरात के कच्छ और अहमदाबाद में भी पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी बसे हैं। जम्मू शहर में लगभग 26,319 पाकिस्तानी हिंदू परिवार बसे हुए हैं, जो पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर से पलायन करके आए हैं।