
इंदौर। लाभम रेजिडेंसी स्थित केशव परिसर के लाभम प्रांगण में रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ। सम्मेलन में क्षेत्र के नागरिकों, मातृशक्ति, युवाओं एवं बच्चों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. विशाल सनोठिया, वर्तमान इंदौर जिला प्रचार प्रमुख, रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विश्व में हिंदू समाज के योगदान से भारत का परचम सदैव ऊँचा रहा है। उन्होंने भारत के विश्व गुरु होने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति, ज्ञान परंपरा और जीवन दर्शन ने सदियों तक विश्व को मार्गदर्शन दिया है।
डॉ. सनोठिया ने कहा कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठित होना आवश्यक है। उन्होंने इस दिशा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि संघ समाज को संगठित कर सेवा, संस्कार और राष्ट्रभक्ति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में सतत योगदान दे रहा है।
सम्मेलन में अतिथि के रूप में सुरेश यादव तथा मातृशक्ति के रूप में सुनीता दीक्षित की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने सामाजिक एकता, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता का प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें सोसायटी के सफाई कर्मी भैया का उनके परिवार सहित सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने इसे समाज में समानता और समरसता का सशक्त संदेश बताया।
सम्मेलन में बौद्धिक सत्र, गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के आयोजक समस्त हिंदू परिवार रहे। आयोजन समिति ने सभी उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया।