विश्व पुस्तक मेला में डॉ. संजू शर्मा की पुस्तक ‘आधुनिक काव्य सरिता’ का हुआ लोकार्पण

32 Views

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा भारत मण्डपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल एन 09 पर रविवार को चुरू महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ. संजू शर्मा की किताब ‘आधुनिक काव्य सरिता’ का लोकार्पण सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं प्राध्यापक प्रो. हरीश अरोड़ा व उपन्यासकार विमलेश त्रिपाठी ने किया। इसे संस्मय प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।

प्रो. अरोड़ा ने कहा कि ‘पुस्तक छात्रों एवं आम पाठक के लिए बेहद उपयोगी है, इसमें हिन्दी साहित्य के इतिहास में वर्णित कालों के अनुसार कवियों का विस्तृत आयाम बुना गया है।’
लेखिका डॉ. शर्मा ने बताया कि ‘मेरे छात्रों के पाठ्यक्रम में कवियों के पढ़ने के लिए जब किताबें एक जगह नहीं मिलीं, तब मैं इस किताब को लिखने के लिए प्रेरित हुई। यह सभी के लिए समर्पित पुस्तक है।’

इस मौके पर संस्मय प्रकाशन निदेशक भावना शर्मा, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, प्रीति खरवार, रचना खरवार, परवीन दहिया, रंजीत कौर, इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे।

Translate »