जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

124 Views

खाद , उर्वरक के वितरण में किसान भाइयों को न हो असुविधा

सागर के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल


भोपाल। उप मुख्यमंत्री एवं सागर ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सागर कलेक्टर कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा है कि सागर के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खाद , उर्वरक के वितरण में किसान भाइयों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। सागर का बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। सागर से भोपाल फोरलेन सड़क का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा यहां 2100 करोड़ रुपए की लागत से सागर-दमोह फोरलेन भी बनेगा।

राइट टू हेल्थ के साथ-साथ राइट टू स्क्रीनिंग पर भी ज़ोर दें

उप मुख्यमन्त्री ने कहा कि राइट टू हेल्थ के साथ-साथ राइट टू स्क्रीनिंग पर भी ज़ोर दें ताकि संपूर्ण जिले वासियों की हेल्थ प्रोफाइलिंग की जा सके। सभी नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था की जाये। आईपीएचएस-12 (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स -12) के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी जल्द पूरी होगी। साथ ही जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर के बाद डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी तथा अन्य विभाग भी शुरू होंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में गैप एनालिसिस करें जिससे अस्पताल के अंडर यूटिलाइजेशन से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया जा सके।

जल जीवन मिशन में पानी की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों में पानी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे एवं रेस्टोरेशन कराएं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1792 ग्रामों के 3 लाख 31 हज़ार 958 परिवारों को पानी प्रदान किया जाना है। उन्होंने जल निगम के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में किया जावे जिससे कि समय पर शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा सके और सिंचाई भी की जा सके। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले की जिन विधानसभा क्षेत्रों के व्यक्तियों के नाम आवास सूची से छूटे हुए हैं उनका पुनः परीक्षण कराएं और मैपिंग की कार्रवाई शुरू करें जिससे कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को भी शीघ्रता से आवास प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शीघ्रता से पूरे करें।

सागर-दमोह फोरलेन का कार्य समयसीमा में पूर्ण करें

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि सागर जिले की बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का वर्क आर्डर जारी होने के साथ ही शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाए। 2100 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सागर-दमोह फोरलेन के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि वर्क आर्डर जारी होते ही कार्य प्रारंभ करें और भू अर्जन के कार्य भी शुरू करें। सागर भोपाल फोरलेन सड़क के संबंध में निर्देश दिए कि बेलखेड़ी सड़क से ग्यारसपुर विदिशा रायसेन होते हुए जो फोरलेन सड़क बन रही है, उसे बेरखेड़ी सड़क से सागर तक जोड़ा जाए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने एनएचएआई के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि जो कार्य स्वीकृत हुए हैं उनका डीपीआर तैयार करें और विभाग को प्रेषित करें, जिससे कि राशि स्वीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने तिलीचौराहा- गिरधारीपुरम रोड का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का होगा विस्तार

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि तिलीमाफी में बन रहे छात्रावास का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें जिससे कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में बने छात्रावासों के स्थान पर अस्पताल का विस्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर होने के बाद डॉक्टर की कमी पूरी होगी एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की परेशानी भी खत्म होगी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए जो भी वित्तीय आवश्यकता है उसका एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे सभी कार्य समय सीमा में कराये जा सकें।

रबी के लिये बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करें

प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने जिले में खाद, उर्वरक के वितरण के संबंध में भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की खाद और उर्वरक के वितरण के दौरान किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी वितरण केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि रबी फसल के दौरान किसान भाइयों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध रहे इसके लिए भी लगातार कार्य करें और जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं उन्हें तत्काल बदला जाये।

वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये विशेष शिविर लगायें

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के सभी 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड समय सीमा में बनाएं । सभी नगरीय निकायों, पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करें। विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, विधायक गण श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री बृज बिहारी पटेरिया, श्री वीरेंद्र सिंह लंबरदार, श्रीमती निर्मला सप्रे , महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Translate »