पर्यावरण सुधार के लिए इंदौर की कंपनी की घाना (वेस्ट अफ्रीका) सरकार के साथ सार्थक साझेदारी

78 Views

पर्यावरण संरक्षण के को बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क बंटेंगे 10 लाख कुकिंग स्टोव

इंदौर। जीवन एवं पर्यावरण के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शहर की कंपनी बेटर प्लेनेट फुटप्रिंट्स प्रा.लि. (बीपी) ने घाना (वेस्ट अफ्रीका) ऊर्जा-मंत्रालय के साथ एक प्रोजेक्ट में साझेदारी की है। इस साझा प्रोजेक्ट में पेरिस समझौते के आर्टिकल-6 के अंतर्गत 10 लाख बेहतर कुकिंग स्टोव का नि:शुल्क निर्माण एवं वितरण किया जाएगा।
बेटर प्लेनेट फुटप्रिंट्स के प्रबंध निदेशक श्री राजू सेठ ने बताया कि हम घाना के लोगों के जीवन एवं पर्यावरण में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय के साथ किए गए इस समझौते से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि घाना के ऊर्जा मंत्रालय के साथ यह साझेदारी जीवन और पर्यावरण सरंक्षण को बढावा देने के उद्देश्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

बेटर प्लेनेट फुटप्रिंट्स प्रा.लि. एवं ऊर्जा मंत्रालय घाना के बीच होगा साझा प्रोजेक्ट


घाना का ऊर्जा मंत्रालय, ऊर्जा नीतियों को बनाने, क्रियान्वित के साथ निगरानी करने और मूल्याकंन करने में अग्रणी है। ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ प्रबंधकों की अनुभवी टीम का व्यापक उद्देश्य अपने देश के नागरिकों के जीवन-स्तर में सुधार करना है, जिसके अंतर्गत घाना की सरकार इस प्रोजेक्ट में 5 वर्ष के लिए इंदौर के उद्योग समूह के सहयोग से उन्नत कुकिंग स्टोव का नि:शुल्क वितरण करेगी।
शहर की बेटर प्लेनेट फुटप्रिंट्स प्रा.लि. भारतीय कंपनी है जो जीवन और पर्यावरण संरक्षण हेतु हमेशा से समर्पित रही है। कंपनी का उद्देश्य पर्यावरण को बेहतर बनाने के साथ पर्यावरण की गंभीर चुनौतियों से निपटना एवं अभिनव समाधान खोजकर उन्हें लागू करना है। कंपनी वर्षों का अनुभव है कि हमारे द्वारा निर्मित कुकिंग स्टोव काफी हद तक ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन को कम करता है और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाता है।
उन्होंने बताया कि इससे घरेलू वायु प्रदूषण, कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन एवं वनों की कटाई के नियंत्रण हेतु दस लाख (आईसीएस) का निर्माण एवं वितरण किया जाएगा। इससे कार्बन उत्सर्जन में लगभग 2.5 से 3.0 एमटी/आईसीएस प्रतिवर्ष की कमी आएगी।

Translate »