इन्दौर। कबीर जन विकास समूह की कबीर जन यात्रा 8 जून को जबलपुर के लिए रवाना हुई, वहां 9 जून को सुबह 10 बजे से युथ होस्टल, रानीताल जबलपुर में कबीर कला संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कबीर एवं संवैधानिक मूल्यों को विविध कलाओं जैसे नाट्य, गायन, चित्रकला, शिल्प,साहित्य की विविध कलाओं के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक छोटेलाल भारती ने बताया कि इस आयोजन में सहज नृत्य योग इंदौर की लक्ष्मी, कबीर इतिहास परंपरा, निर्गुणी तत्व एवं संवैधानिक मूल्यों पर इंदौर से संस्कृतिकर्मी डॉ सुरेश पटेल एवं छोटेलाल भारती, जबलपुर से शिवकुमार टिमरनी हरदा से रितेश गोहिया विषय प्रवर्तन करेंगे संचालन शिवानी करेंगी। दोपहर 3 बजे से खुला संवाद है जिसमें सभी कलाप्रेमी एवं विविध विधाओं के रचना धर्मी संवाद करेंगे एवं आगामी योजना बनाएंगे। शाम 6 बजे से मालवा के कबीर गायक विक्रम बोरदिया, लाखन मंडलोई, प्रीति सिंगार विनोद जाटव जबलपुर के डब्बल चौधरी, टिमरनी का समतर बैंड एवं स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
कबीर जन यात्रा 2024 हुई रवाना
367 Views