शिवराज का घर हुआ ‘मामा का घर’

582 Views

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए बंगले पर लिखवाया मामा का घर

भोपाल। ‘मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।’ यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट की।
उन्होंने भोपाल में आवंटित अपने घर (74 बंगलो स्थित B-8) को मामा का घर नाम दे दिया है।

भारी जनाधार वाले नेता है शिवराज
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड जीत मिली थी। शिवराज सिंह चौहान ने जीत का श्रेय भी लाड़ली बहनों के प्रेम को दिया है। हालांकि, इस बार पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, बल्कि उनके बदले मोहन यादव को राज्य का नेतृत्व सौंपा गया है।


बावजूद इसके, कई सभाओं में लगातार बहनों और जनता का प्यार शिवराज को मिल रहा है। उनका जनाधार भी मध्यप्रदेश में बहुत है, यह बात भाजपा भी कम ही पचा पा रही है।

Translate »