अनंत चतुर्दशी जुलूस के दौरान कुक्षी में उपद्रव करने वाले आरोपी फैज़ल और रेहान को गिरफ्तार कर भेजा जेल

253 Views

कुक्षी बन्द का आज दूसरा दिन, हिन्दू समाज का आक्रोश अब तक नहीं थमा

कुक्षी। शहर के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से चल समारोह पर पत्थर बाज़ी करने के विरोध में कुक्षी विगत दो दिनों से बन्द है। आज ख़ासा असर दिखाई दिया। त्यौहार के मौसम में बाजारों का बन्द रहना शहर हित में भी नहीं किन्तु सकल हिन्दू समाज का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। उनकी मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं।
ज्ञात हो कि अनंत चतुर्दशी की रात में जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकल रहा था इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस के ऊपर पथराव किया गया था जिस पर से पुलिस थाना कुक्षी में एफआईआर दर्ज हुई थी ।

पुलिस ने साक्ष्यों, फूटेज के आधार पर दो आरोपी फैजल कुरैशी निवासी रंगारा मोहल्ला कुक्षी एवं रिहान कुरेशी निवासी भट्टी मोहल्ला भट्टी मोहल्ला कुक्षी को गिरफ्तार का कोर्ट पेश किया यहां से दोनो को जेल भेजने के आदेश दिए गए हे। प्रकरण में अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

डही, निसरपुर, सिलकुआँ, बाग व अन्य जगह पर भी बन्द रखकर दिए ज्ञापन

कुक्षी की घटना के विरोध में आसपास के गाँवों के भी हिन्दुजन विरोध में उतर आएँ और अपने अपने गाँव को बन्द करके शासन को ज्ञापन दिया गया।

Translate »