इन्दौर । कोरोना के आपदाकाल में मानव मात्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान के सेवा सर्वोपरि प्रकल्प द्वारा स्थानीय सब्ज़ी एवं फल बेचनेवाले लोगों को कोरोना सुरक्षा कवच किट वितरीत किए गए।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘संस्थान द्वारा विगत एक माह से लगातार शहर में राशन, भोजन और पानी का वितरण किया जा रहा है, इसी सेवा की कड़ी में शहर में सब्ज़ी-फल आदि के ठेले लगाकर ज़िन्दगी की पुनः शुरुआत करने वाले भाइयों को उनकी सुरक्षा, उनके ठेले पर आने वाले ग्राहकों की कोरोना से सुरक्षा के लिए संस्थान द्वारा कोरोना सुरक्षा कवच किट बाँटे गए, जिसमें मास्क, सेनेटाइज़र इत्यादि सामग्री है।’
सेवा सर्वोपरि प्रकल्प संयोजक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, इरशाद खान आदि सेवादूतों द्वारा सुरक्षा कवच किट वितरण किया गया। सब्ज़ी वाले लोगों ने संस्थान के कार्यों की सराहना की एवं प्रकल्प को धन्यवाद दिया।
सब्ज़ी-फल वालों को सेवा सर्वोपरि ने किया कोरोना सुरक्षा कवच किट वितरित
394 Views