मातृभाषा ने किया पुलिसकर्मियों को कोरोना सुरक्षा कवच किट वितरित

376 Views

सेवा कार्यों में सेवा सर्वोपरि अव्वल

इन्दौर । मात्र भाषा ही नहीं बल्कि मानव मात्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान के सेवा सर्वोपरि प्रकल्प द्वारा स्थानीय पुलिसकर्मियों को कोरोना सुरक्षा कवच किट वितरीत किए गए।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता ने बताया कि ‘संस्थान द्वारा विगत एक माह से लगातार शहर में राशन, भोजन और पानी का वितरण किया जा रहा है, इसी कड़ी में कोरोना योद्धाओं के तौर पर कार्यरत पुलिसकर्मियों की भी सुरक्षा के लिए कार्य करना हमारा ध्येय है। इसी के मद्देनज़र प्रकल्प के माध्यम से संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ के नेतृत्व में शहर के कई चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना सुरक्षा कवच किट उपलब्ध करवाए गए।’
सेवा सर्वोपरि प्रकल्प के डॉ. नीना जोशी, शिखा जैन, इरशाद खान, कवि गौरव चौहान साक्षी, कवि हिमान्शु भावसार हिन्द आदि सेवादूतों द्वारा सुरक्षा कवच किट वितरण किया गया। पुलिसकर्मियों ने संस्थान के कार्यों की सराहना की एवं प्रकल्प का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Translate »