कोरोना की जंग जीत कर आज चार लोग अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर

1,271 Views

कोरोना की जंग कर्मवीरों के संग

कोरोना की जंग जीत कर आज 24 अप्रैल शुक्रवार को चार लोग अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे। इनमें पीठा रोड निवासी पति-पत्नी, नाहर दरवाजा निवासी एक युवक एवं हाटपिपल्या निवासी एक युवक शामिल है। चारो मरीजो का कोरोना का तीसरा टेस्ट भी नेगेटिव आने पर, इन्हे आस्पताल से डिस्चार्ज की अनुमति दी गई। कलेक्टर डाॅ श्रीकांत पाण्डेय द्वारा चारो मरीजो को स्वस्थ होने पर बधाई देकर घर भेजा गया। डाॅक्टर द्वारा इन्हे अगले 14 दिन होम क्वारनटाइन में रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई तथा इनके मोबाईल पर आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करवाई गई।

Translate »