देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव
सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगभग 5 हजार भोजन पैकेट प्रतिदिन अपनी टीम के माध्यम से जरूरतमंद लोगो तक पहुचा रही है
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश उतरा हुआ है। हर योद्धा अपने स्तर पर लड़ रहा है और मकसद केवल एक-‘‘कोरोना को हराना है‘‘। देश में लाखो गरीब लोगो की लडाई केवल कोरोना से ही नही, भूख से भी है। लाॅक डाउन के चलते ये गरीब/बैसहारा/जरूरतमंद लोग भूखे न सोए, बस यही एक संकलप लेकर सुबह घर से निकलती हैं सहायक आयुक्त नगर निगम देवास श्रीमती तनूजा मालवीय, जो कलेक्टर डाॅ श्रीकांत पाण्डेय एवं नगर निगम आयुक्त श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन लगभग 12 से 14 घण्टे लगातार अपनी 80 कर्मचारियों की टीम के साथ शहर के विभिन्न वार्डो में भोजन पैकेट वितरण का कार्य करती है। इनकी टीम में शामिल है- नगर निगम देवास के सभी वार्ड प्रभारी और उनके सहायक कर्मचारी। आसरा, सिद्धी विनायक, उज्जैन सेवा समिति सहित देवास की 8-10 स्वयंसेवी संस्थाएं, नगर सम्माननीय नागरिक एवं कई छोटी-बडी संस्थाएं जो प्रति दिन नगर निगम को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते है, ऐसे लगभग 5000 भोजन पैकेट श्रीमती तनूजा मालवीय प्रतिदिन अपनी टीम के माध्यम से जरूरतमंद लोगो तक पहुचाती है। 26 मार्च से लगभग 2000 पैकेट प्रतिदिन से शुरू हुआ यह सिलसिला, लाॅक डाउन की अवधि बढने से लगभग 5000 पैकेट प्रतिदिन तक पहुच गया है। आज दिनांक तक लगभग 1,25,000 पैकेट जो स्वयंसेवी संस्थाओं एवं दान-दाताओ के माध्यम से नगर निगम तक पहुचाऐं गये, वे सभी इनकी टीम द्वारा जरूरत मंदो को बांटे गये है। धैर्य की प्रतिमूर्ति श्रीमती तनूजा लगभग 3 माह से अपने पति से दूर है क्योकि इनके पति नोयडा में कार्यरत् है, और 2 माह से अपने परिवार से भी नही मिल पाई है। ताउजी की मृत्यु पर मात्र एक दिन के लिये घर जाकर लौट आई क्योकि इनका काम इससे अधिक की इजाजत नही देता। श्रीमती तनूजा सभी लोगो से सावधानी बरतने की और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करती है।
अपनी टीम के साथ मिलकर जरुतमंदो को भोजन उपलब्ध करा रही है तनूजा मालवीय
619 Views