निर्भया वीमेन ग्रुप की कोशिश से कई ज़रूरत मंदो को मिल सका सूखा राशन

818 Views

निर्भया वीमेन ग्रुप द्वारा शहर के कई ज़रूरतमंद परिवारो तक सूखा राशन पोहचाया जा रहा है ।
निर्भया महिला आश्रय गृह के डारेक्टर श्री शेर अफ़ज़ल खान ने बताया सुबह से ही मेरे मोबाईल की बेल बजना शुरू हो जाती है एक के बाद एक ज़रूरत मंद परिवार फोन कर रहे रहे है चुकि निर्भया महिला आश्रय गृह मुख्यतौर पर पुराने शहर में राशन वितरण का कार्य कर रहा है इसके बावजूद निर्भया द्वारा अन्य सोत्रो की मदद से ज़रूरत मंदो की सहायता करने की कोशिश की आज दिनाँक हमारी शुरुआत गाँधी नगर से हुई जहाँ 10 परिवारों को राशन पोहचाया गया उसके बाद गुलमोहर कालोनी,केंसर अस्पताल के सामने , टीला ,करोंद और आखिर में निर्भया सेंटर शाहजहानाबाद पर सूखा राशन वितरित किया गया। निर्भया वीमेन ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती समर खान ने बताया चुकि मोहल्ले में जाकर बाटना आजकल सेफ नही है जनता इकट्ठा हो जाती है इसलिए जो फोन द्वारा सहायता मांग रहे है या निर्भया के जो मेम्बर्स है उनके द्वारा ज़रूरत मंदो के नाम बताये जा रहे है हमारा ग्रुप ऐसे लोगो की मदद उनके घर जाकर कर रहा है आज एक ही दिन में लगभग 123 काल आ गए जिनमे अधिकतर लोग सूखा राशन की मांग कर रहे थे हमारे द्वारा लगभग 43 परिवारो तक राशन पोहचाया गया कुछ परिवारों तक भोजन की व्यवस्था अन्य लोगों की मदद से की गई जिनमे हमारी मदद अन्य समाज सेवको जैसे मेज़बान ग्रुप की मुब्सिरा खान,समाज सेविका श्रीमती सोनू अग्रवाल, श्री रेहान सुल्तान गोल्डन जी एवं नगर निगम द्वारा की गई ।

Translate »