नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से दृश्यता कम हो गई और रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित हुआ। न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 फीसदी दर्ज की गई। तापमान में कमी और नमी अधिक होने से सुबह के वक्त वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह 8 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 दर्ज किया गया।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 5.30 बजे पालम में दृश्यता 0 और सफदरजंग में 300 मीटर थी। रेल अधिकारी और दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक रेलगाड़ियां लगभग 2 घंटे की देरी से चल रही हैं और 10 उड़ानों में भी विलंब हुआ है।मौसम विज्ञानियों ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मौसम के बेहद सर्द रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द बना रह सकता है।