भारती जमरा सहायक प्राध्यापक हुयीं नियुक्त

785 Views

सोहन काग
9425042687, खबर हलचल न्यूज़ धार

कु. भारती पिता गिरवर सिंह जी जमरा जीराबाद (जहेड़ी) जिला धार का सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र पद के लिए चयन हुआ है। जिनकी नवीन पदस्थापना महावीर महाविद्यालय पेटलावद जिला झाबुआ में हुई है उनकी इस पदस्थापना से उनके माता पिता सहित परिवार जनों एवं इष्ट मित्रो ने उन्हें बधाई एवं शुभ कामनाये दी है साथ ही उनके पिता श्री गिरवर सिंह जमरा जी ने बताया की हमारी लाडली बिटिया की इस मेहनत से जहा हम सभी परिजन प्रसन्न है वही शासन को भी धन्यवाद देते है की उन्होंने योग्यताओ को सेवा का अवसर देके भविष्य में भी ऐसी शेक्षणिक विभूतियों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया है जिनके मन मस्तिष्क में ये नकारात्मकता आ रही थी की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी शासकीय सेवाएं प्राप्त नहीं होती लेकिन योग्यताएं अपना स्थान स्वयं निर्धारित कर ही लेती है हा उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत भी नितांत आवश्यक है।

Translate »