छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया श्रमदान, देखि व्यवस्थाएं

662 Views

भ्रमण कार्यक्रम के तहत रहटगांव की स्कूल के बच्चे आये टिमरनी

हरदा(ख़बरहलचल न्यूज)

टिमरनी. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव के छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी का भ्रमण किया, छात्रों ने अस्पताल सञ्चालन को देखा और महत्वपूर्ण बातें अपनी कॉपी में दर्ज की. शिक्षिका योगिता सिसोदिया ने नेतृत्व में आये बच्चो ने अस्पताल परिसर में श्रमदान कर कायाकल्प अभियान में भी सहभागिता दी.

शिक्षक प्रदीप शर्मा ने बच्चो को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया. विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष साकल्ले ने व्यक्तिगत स्वच्छता के लाभ से परिचित कराया. सतीश धुर्बे ने हाथ धुलाई के लाभ और सही तरीके का वर्णन किया. BMO डॉ एम के चौरे ने बच्चो को स्वस्थ रहने के गुर बताए. इस अवसर पर संस्था के स्टाफ सहित मनोज तंवर, राजेंद्र बरखने आदि मौजुद रहे.

Translate »