सोना और महंगा हुआ, चांदी ने भी लगाई 800 रुपए की छलांग

462 Views

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में गत दिवस आई तेजी के के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 525 रुपए उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 39,795 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी दो दिन की नरमी से उबरती हुई 800 रुपए की छलांग लगाकर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
विदेशों में सोना मंगलवार को 7 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे आज स्थानीय बाजार खुलते ही इसके दाम चढ़ गए। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत दिवस की तेजी के बाद बुधवार को सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी गई। सोना हाजिर 0.90 डॉलर टूटकर 1,475.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 3.20 डॉलर की गिरावट में 1,481.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर समझौते में देरी के संकेत से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि हो सकता है कि अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह समझौता न हो। इसके बाद सोने में तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 17.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

Translate »