शिशू कुंज इंटरनेशन स्कूल के विद्यार्थियों ने चोखी ढाणी की सैर की

583 Views

सोहन काग
9425042687

खबर हलचल न्यूज़ धार

राजस्थानी संस्कृति को जाना
विद्यार्थियों को पढ़ाई साथ साथ उनके अमीर संस्कृति की जानकारी देना ज़रूरी –
प्राचार्य प्रियका पलेरिया

शिशु कुंज इंटरनेशन स्कूल धामनोद की मैनेजमेंट की तरफ से स्कूल के विद्यार्थियों को रोज़मर्रा की पढ़ाई के दबाव से थोड़ी राहत देते हुए राजस्थानी संस्कृति के साथ जानकार करवाने के उद्देश्य से चोखी ढाणी की सैर करवाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोग नृत्य और लजीज़ शाही राजस्थानी भोजन का आनंद भी लिया। राजस्थान संस्कृति देश के सब से पुराने सभ्याचारों में से एक है, जब कि पुराने राजस्थान के लोकनृत्य बहुत अच्छा और लोकप्रिय थे।स्कूल के डायरेक्टर विनोद कुमार डोंगले ने बताया कि बच्चे बहुत कोमल होते हैं। उनको लगातार पढ़ाई से थोड़ी थोड़ी ब्रेक देने साथ के बाद फिर से एक नयी ताजग़ी के साथ पढ़ाई की तरफ आकर्षित होते हैं। इस समय में यदि उनको देश की अमीर संस्कृति की जानकारी दी जाये तो तो वह इसके साथ ही ज्ञान और अहम जानकारी हासिल करते हैं।

साथ में बर्वे सर , अंशु गुप्ता,नेहा चौहान,उपासना पटेल, हंसा मंडलोई ,टीना पटेल,रोशनी पटेल,मीनल मेडम आदि।

Translate »