नई दिल्ली। लोकसभा (LokSabha) में उस समय सदस्यों की हंसी छूट गई, जब गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एसपीजी (SPG) बिल पर बोलते हुए बुधवार को कहा कि राजनाथ (Rajnath) जी की तरफ देखो, इनके साथ तो टॉयलेट तक सुरक्षाकर्मी जाते थे।
दरअसल, गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य कई बार बिना सूचना दिए यात्रा पर गए हैं। ऐसा कम से कम 600 बार हुआ है। ऐसा क्या सीक्रेट था? राजनाथ जी को तो लंबे समय तक सुरक्षाकर्मी टॉयलेट तक छोड़ते रहे हैं।
क्या कहा कांग्रेस ने : विपक्षी दल कांग्रेस मनीष तिवारी ने सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्रियों तथा उनके परिवारों को विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) सुरक्षा के नियमों में राजनीतिक कारणों से बदलाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एसपीजी सुरक्षा खतरे के आकलन के आधार पर दी जानी चाहिए तथा सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों को यह सुरक्षा आजीवन मिलनी चाहिए।