मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतीक चिन्ह विमोचित

496 Views

इंदौर । हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्ध, सम्पूर्ण देश में कार्यरत संस्था मातृभाषा उन्नयन संस्थान का नवीन प्रतीक चिह्न एवं प्रचार पंक्तियों का विमोचन संस्थान के संरक्षक एवं देश के प्रसिद्ध साहित्यकार जो अज्ञेय संपादित चौथा सप्तक के अग्र कवि राजकुमार कुंभज ने किया।


विमोचन के दौरान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, हिंदी योद्धा जलज व्यास आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. अर्पण जैन ने प्रतीक चिह्न की व्याख्या करते हुए बताया कि संस्थान का ध्येय जन एवं साहित्य दोनों का आपसी सामंजस्य स्थापित करके हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनवाना है, क्योंकि वर्तमान में हिन्दुस्तान में हिन्दी ही सर्वव्याप्त मजबूत संपर्क भाषा के रूप में स्थापित है।
इसी के साथ संस्थान का ध्येय वाक्य ‘हिन्दी का समेकित स्वर’ भी यही कहता है कि सम्पूर्ण राष्ट्र में मातृभाषा उन्नयन संस्थान हिन्दी के एकीकृत स्वर के रूप में कार्यरत हो, जिससे 11 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं। कार्यक्रम में आभार जलज व्यास ने माना।

Translate »