रेल सफर के दौरान चाय-नाश्ता और खाना-पीना महंगा मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सफर के दौरान परोसे जानेवाले भोजन की कीमतों में बढ़ाने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी ने नई दरों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है।
बड़ी खबर, ट्रेन में महंगा पड़ेगा खाना, 6 रुपए बढ़े चाय के दाम
ये दरें 15 दिनों के अंदर टिकटिंग सिस्टम में आ जाएंगी। खबरों के अनुसार दो से चार महीने बाद इसे लागू किया जाएगा। यानी नए साल से ट्रेनों में महंगा भोजन परोसा जाएगा। रेल में खाना महंगा किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसे लेकर लोगों ने ट्वीट किया है। कई लोगों ने इसे मंदी से भी जोड़ा है।
नए आदेश के अनुसार इन ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास में मिलने वाली चाय की कीमत बढ़ाकर 35 रुपए, नाश्ते की कीमत बढ़ाकर 140 रुपए और दोपहर व रात के भोजन की कीमत बढ़ाकर 245 रुपए की जाएगी।
एसी सेकंड, थर्ड व चेयर कार में चाय की कीमत बढ़ाकर 20 रुपए, नाश्ते की कीमत बढ़ाकर 105 रुपए और दोपहर व रात्रि के भोजन की कीमत बढ़ाकर 185 रुपए की जाएगी।
इन ट्रेनों में क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता भी परोसा जाएगा। इस नाश्ते (350 ग्राम) की कीमत 50 रुपए होगी।