सावन सोमवार विशेष….तीन हजार वर्षो पुरानी गुफा में विराजित है योगेश्वर महादेव।

740 Views

सावन सोमवार विशेष

तीन हजार वर्षो पुरानी गुफा में विराजित है योगेश्वर महादेव

बदनाबर ( राजेश चौहान ) बदनाबर तहसील मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तथा तिलगारा गांव के पश्चिम दिशा में स्थित मठ में लगभग तीन हजार वर्षो पुरानी गुफा में विराजित है योगेश्वर महादेव
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुफा को देखने पर यह 3 हजार वर्ष पुरानी प्रतीत होती हैं जिसका अंदाजा वहा स्थापित प्रतिमाओं से लगाया जा सकता है यहा 18 वी शताब्दी के प्रारंभ में गोस्वामी सन्तो ने आकर मठ की स्थापना की थी 21 पीढ़ी संत , महंतो के बाद बद्रीगिरी जी को संवत 1907 में मन्दिर निर्माण के दौरान नीव खोदते समय वह गुफा मिली
गुफा की खुदाई में शिव ,पार्वती, गणेश , हनुमान व नन्दी की प्रतिमा निकली तब इनकी स्थापना की गई तभी से यह स्थान योगेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता हैं योगेश्वर महादेव गुफा के शिखर पर नागचंद्रेश्वर महादेव विराजित है गुफा अतिप्राचीनतम होने के साथ ही यह सन्तो का तपो स्थान होने से चेतन्य है यहा आने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं यहाँ पर ग्रामीणों के सहयोग से अखण्ड ज्योति चल रही वर्तमान में यहा पर गोस्वामी परिवार के शिवगिरी गोस्वामी , श्याम गिरी , सुदर्शन गिरी ,एवं हेमंत गिरी पूजा अर्चना करते हैं उक्त जानकारी योगेश गोस्वामी ने दी

Translate »