हरयाली दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आजोजन…

592 Views

हरयाली दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आजोजन

नन्हे नन्हे बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

बदनाबर – तिलगारा में आज हरयाली दिवस पर सरदार पटेल विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों ने भाग लिया था जिन्हें दो भागों सीनियर एवं जूनियर वर्गो में बाटा गया था सांस्क्रतिक कार्यक्रम में सीनियर वर्ग में राधा कृष्ण ग्रुप प्रथम तथा विवेकानंद ग्रूप दृतीय तथा जूनियर वर्ग में महाराणा प्रताप ग्रुप प्रथम व भगत सिंह ग्रुप दृतीय रहा इस सांस्क्रतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य एवं नाटक के माध्यम से पानी बचाओ पेड़ बचाओ आदि का संदेश दिया विजेता बच्चों को संस्था की ओर से एक एक पौधा दिया गया व जिम्मेदारी दी गई कि जबतक पौधा बड़ा नही हो जाता उन्हें उसकी देखभाल करनी है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम पाटीदार अध्यक्षता शाला समिति अध्यक्ष लक्ष्मण पाटीदार ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में मुन्नालाल पाटीदार जाबड़ा व मंगलेश पाटीदार मंचासीन थे सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा मा सरस्वती के चित्र तथा सरदार पटेल के स्टेच्यू पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया सांस्क्रतिक कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका पत्रकार राजेश चौहान ,विनोद पटेल व मंगलेश पाटीदार ने निभाई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश पाटीदार तथा शिक्षिका आस्था पुरोहित ने किया आभार बालमुकुंद पाटीदार ने माना कार्यक्रम में संस्था समिति के सदस्य , शिक्षक , छात्र छात्राए एवं ग्रामीण उपस्थित थे

Translate »